तेहरान: ईरान ने बगदाद में ड्रोन हमले में एक शीर्ष ईरानी जनरल कासिम सोलेमानी की मौत को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दर्जनों अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया है।

इरना के मुताबिक़, तेहरान के सॉलिसिटर जनरल अली अलक़ाज़ी मेहर ने सोमवार को न्यायपालिका की उच्च परिषद की बैठक में आईआरजीसी फ़ोर्स की क़ुद्स ब्रिगेड के कमांडर जनरल क़ासिम सुलैमानी की हत्या के केस के सिलसिले में उठाए गए क़दम के बारे में कहा कि अमरीका के राजनेता और सैन्य अधिकारियों तथा दूसरी सरकारों के अधिकारियों सहित जो लोग जनरल क़ासिम सुलैमानी की हत्या का आदेश देने सहित इस मामले में किसी न किसी तरह शामिल थे, उनकी पहचान कर ली गयी है और अदालत ने उनकी गिरफ़्तारी का वॉरेंट जारी और इंटरपोल के ज़रिए उनके ख़िलाफ़ रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने का आदेश दिया है।

तेहरान के सॉलिसिटर जनरल ने बताया कि इन लोगों पर हत्या और आतंकवादी कृत्य का इल्ज़ाम है और इस लिस्ट में अमरीकी राष्ट्रपति का नाम सबसे ऊपर है यहाँ तक कि उनके राष्ट्रपति काल के ख़त्म होने के बाद भी उनके ख़िलाफ़ न्यायिक कार्यवाही की जाएगी।

अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटगॉन के मुताबिक़, जनरल क़ासिम सुलैमानी की हवाई हमले में हत्या का आदेश अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जारी किया था।