नई दिल्ली:
आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम वर्ल्ड सूफी फोरम के चेयरमैन हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने लोगों से रमज़ान की शुरूआत से पहले ही ज़रूरतमंद लोगों तक रमज़ान किट पहुंचाने का आह्वाहन किया है, भारतीय सूफी मुसलमानों के सबसे बड़े देशव्यापी संगठन द्वारा अपने सभी अपदाधिकारियों और सदस्यों को निर्देशित किया गया है कि जो मदद लोगों तक रमज़ान में पहुचानी है उसकी शुरुआत पहले ही कर दी जाए ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े और उन्हें बेफिक्र होकर इबादत करने और अपने रब को राज़ी करने का मौका मिले ।

हज़रत ने कहा कि मुसलमान का काम है परेशान इंसानियत के हर हाल में काम आना इसके लिए हमारी कोशिश जारी है और बोर्ड द्वारा हर जिले में बैतुल माल की स्थापना की जा रही है ताकि ज़कात,सदकात,और इमदाद एक जगह जमा हो और सही लोगों तक इसको पहुंचाने का इंतजाम हो सके । अभी देखने में आ रहा है कि काफी लोगों ने सिर्फ अपना हुलिया बदल कर इस पर डाका डालना शुरू कर दिया है और जिन्हें मदद की ज़रूरत है उन लोगों तक मदद नहीं पहुंच रही है, मदरसे भी कमज़ोर हो रहे हैं और उनकी भी इमदाद नहीं हो पा रही है लिहाजा इसके लिए एक केंद्रीयकृत संस्थान की आवश्कता है जिसके लिए आल इण्डिया उलमा व मशाइख बोर्ड ने जिलावार बैतुलमाल की स्थापना का संकल्प लिया है ताकि स्थानीय स्तर पर जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का काम ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जा सके।

अल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड भारत के 85% मुसलमानों का संगठन है और लगातार देश में मोहब्बत के संदेश का प्रसार कर रहा है ताकि लोग नफरत की आग में न झुलसने पायें और आपसी भाईचारे को मजबूत कर देश की प्रगति में हिस्सेदार बने।

अल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड व अल अशरफ ट्रस्ट के केंद्रीय कार्यालय से हज़रत के ऐलान के बाद बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव शाह हसन जामी के सहयोग से रमज़ान किट का वितरण शुरू कर दिया गया जिसे बोर्ड के केंद्रीय कार्यालय सचिव हाफिज मोहम्मद हुसैन शैरानी, बोर्ड केम्पस कोऑर्डनैटर कजममद मौलाना अज़ीम अशरफ तथा बोर्ड कोषाध्यक्ष व अल अशरफ ट्रस्ट के लेखाकार मोहम्मद अशरफ द्वारा अंजाम दिया गया, इसमें बोर्ड का सहयोग उम्मे फातिमा, स्वलीहा सलमा, हलीमा, फातिमा, मोहम्मद वसी और शब्बीर अहमद ने किया । अब बोर्ड की सभी शाखाओं में यह कार्य शुरू हो जाएगा और जल्द लोगों तक रमज़ान किट पहुंचाने का काम होगा।