कारोबार

मुंबई में खुला एप्पल का पहला स्टोर

मुंबई:
भारत में एप्पल का पहला स्टोर आज मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुला। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने स्टोर का उद्घाटन किया। एप्पल का यह स्टोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खुला है। सप्ताह में एक भी दिन दुकान बंद नहीं रहेगी। ग्राहक सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खरीदारी कर सकते हैं।

एपल का स्टोर 20 हजार स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। भारत में मौजूद ऐपल के सभी उत्पाद अब एक ही जगह मिलेंगे। भारत में कंपनी का पहला रिटेल स्टोर खोलने आए टिम कुक ने भारतीय बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी से मुलाकात की। इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से भी मुलाकात की। बता दें कि ठीक दो दिन बाद यानी 20 अप्रैल को ऐपल का दूसरा रिटेल स्टोर दिल्ली के साकेत में खुलेगा। मुंबई में ओपन स्टोर में 100 लोग काम करेंगे। स्टोर पूरी तरह से रिन्यूएबल एनर्जी पर काम करेगा।

वर्ष 1998 में टिम कुक एप्पल में मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में शामिल हुए। Apple के सीईओ बनने से पहले, टिम कुक कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में तत्कालीन सीईओ स्टीव जॉब्स के अधीन काम करते थे। स्टीव जॉब्स की मृत्यु के बाद उन्होंने सीईओ का पद संभाला। अमेरिका के अलबामा में जन्मे कुक के पिता एक शिपयार्ड वर्कर थे और उनकी मां एक फार्मेसी में वर्कर थीं। पढ़ाई पूरी करने के बाद कुक ने आईबीएम में 12 साल तक काम किया। उन्होंने बताया कि एक बार स्टीव जॉब्स के कहने पर उन्होंने एपल जॉइन कर ली और एपल को दुनिया की सबसे सफल कंपनियों में से एक बनाने में अहम योगदान दिया।

2022 में ऐपल के सीईओ के तौर पर टिम कुक का सालाना पैकेज 99.4 मिलियन डॉलर यानी 815 करोड़ रुपए था। इस हिसाब से उनकी एक दिन की कमाई 2.23 करोड़ रुपए रही। लेकिन 2023 में खुद टिम कुक ने अपने सालाना पैकेज को घटाकर 49 मिलियन डॉलर यानी करीब 402 करोड़ रुपए कर दिया। इस हिसाब से अब उनकी एक दिन की कमाई करीब 1.10 करोड़ रुपए है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एपल ने टिम कुक के पैकेज के बारे में अमेरिका में एक कानूनी फाइलिंग में यह जानकारी दी है।

Share

हाल की खबर

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024