खेल

मेहदी की एक और मिराज पारी, टीम इंडिया ODI श्रंखला हारी

स्पोर्ट्स डेस्क
मेहदी हसन मिराज एकबार फिर भारत के लिए काल साबित हुए, इस बार आठवें नंबर पर आकर उन्होंने शतक ठोंक दिया जो बांग्लादेश की जीत में बहुत महत्वपूर्ण साबित हुआ. बांग्लादेश ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरे वनडे में पांच रन से हरा दिया. इसी के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेते हुए अपने नाम कर ली है. ये लगातार दूसरी बार है जब बांग्लादेश ने अपने घर में भारत को वनडे सीरीज में हराया हो.सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच शनिवार को खेला जाएगा जिसमें टीम इंडिया अपनी साख बचाने की कोशिश करेगी.

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 271 रन बनाए थे. भारतीय टीम — रनों पर ही ढेर हो गई. बांग्लादेश के लिए मिराज ने नाबाद 100 रन बनाए. उन्होंने 83 गेंदों का सामना कर आठ चौके और चार छक्के मारे. उनके अलावा महामुदुल्लाह ने 96 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली. भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने अर्धशतक जमाया. आखिरी ओवर में चोटिल रोहित शर्मा ने जुझारूपन दिखाया और अर्धशतक ठोका लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके.

भारत के कप्तान रोहित शर्मा को इस मैच की शुरुआत में फील्डिंग के समय चोट लग गई थी जिसका नुकसान मेहमान टीम को हुआ. उनकी जगह शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने आए विराट कोहली. कोहली दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर बोल्ड हो गए. वह सिर्फ पांच रन बना इबादत हुसैन का शिकार बने. शिखर धवन आठ रन ही बना सके. उन्हें मुस्ताफिजुर रहमान ने आउट किया. वॉशिंगटन सुंदर (11), केएल राहुल (14) जल्दी पवेलियन लौट लिए थे.

भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 65 रन था. यहां से श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने एक शतकीय साझेदारी कर टीम की उम्मीदें जगाईं. टीम का स्कोर 172 था तब पटेल आउट हो गए. उन्होंने 56 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 56 रन बनाए.

शाकिब अल हसन ने फिर शार्दुल ठाकुर (7) को आउट किया. इसके बाद रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने आए, लेकिन वह चोटिल थे और इसलिए आराम से बल्लेबाजी कर रहे थे. इस बीच दीपक चाहर 11 रन बनाकर आउट हो गए थे. रोहित को बल्लेबाजी करने में मुश्किल हो रही थी लेकिन फिर भी उन्होंने टीम के लिए लड़ाई लड़ी. उन्होंने 46वें ओवर में इबादत हुसैन पर दो छक्के लगाए. इसके बाद महामुदुल्लाह पर भी 49वें ओवर की पहली और तीसरी गेंद पर छक्का लगाया. इस ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज बोल्ड हो गए थे.

आखिरी ओवर में भारत को 20 रनों की जरूत थी जो रोहित ने बना दिए. उन्होंने दूसरी गेंद पर चौका मारा. उन्होंने तीसरी गेंद पर भी चौका मारा. आखिरी दो गेंदों पर भारत को 12 रनों की जरूरत थी. रोहित ने पांचवीं गेंद पर छक्का मारा, लेकिन वह आखिरी गेंद पर रहमान की यॉर्कर पर छक्का नहीं लगा सके. रोहित ने 28 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए.

इससे पहले, मिराज के करियर के पहले शतक से बांग्लादेश ने बेहद विषम परिस्थितियों से उबरकर सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.बांग्लादेश ने 19वें ओवर में 69 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद मिराज के अलावा महामुदुल्लाह (96 गेंद में 77 रन, सात चौके) के साथ सातवें विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी करके पारी को संवारा. यह भारत के खिलाफ सातवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है. महामुदुल्लाह के आउट होने के बाद मिराज ने नासुम अहमद (11 गेंद में नाबाद 18) के साथ भी आठवें विकेट के लिए 23 गेंद में 54 रन की अटूट साझेदारी की. बांग्लादेश की टीम अंतिम 10 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेाबजी करते हुए 102 रन जोड़ने में सफल रही.

भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए. उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज ने भी क्रमश: 58 और 73 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए.

Share

हाल की खबर

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024