स्पोर्ट्स डेस्क
मुंबई में खेले जा रहे दुसरे टेस्ट में न्यूज़ीलैण्ड की हालत भले ही ख़राब हो मगर स्पिनर एजाज़ यूनुस पटेल के लिए यह टेस्ट एक सुनहरी याद बन गया है. पहले पारी में 10 विकेट हासिल करने का कारनामा और फिर दूसरी पारी चार विकेट यानी मैच में 14 विकेट हासिल करके एक ऐसा रिकॉर्ड जो भारत के खिलाफ अबतक किसी भी विदेशी का सबसे शानदार परफॉरमेंस है.

एजाज पटेल ने ऐसा कर इंग्लैंड के इयान बॉथम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बॉथम ने 1980 में भारत में खेलते हुए एक टेस्ट मैच में कुल 13 विकेट हासिल किए थे. भारत ने दूसरी पारी अगर पूरी खेली होती तो पूरी सम्भावना थी कि एजाज़ पटेल न्यूज़ीलैण्ड की तरफ से मैच में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बन जाते। 15/123 – 1985 में रिचर्ड हैडली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1985 में 123 रन देकर 15 विकेट हासिल किये थे.

बता दें कि भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाये थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर आउट हो गयी थी. भारत की तरफ से दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (62), चेतेश्वर पुजारा (47), शुभमन गिल (47), अक्षर पटेल (नाबाद 41) और कप्तान विराट कोहली (36) ने उपयोगी योगदान दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले स्पिनर ऐजाज पटेल ने 106 रन देकर चार जबकि रचिन रविंद्र ने 56 रन देकर तीन विकेट लिये.

एजाज पटेल ने एक पारी में 10 विकेट लेने का यह कारनामा करके मुंबई टेस्ट मैच को ऐतिहासिक बना दिया है. कुंबले ने भी एजाज को परफेक्ट 10 क्लब में शामिल होन पर उन्हें बधाई दी थी. कोहली के अलावा कीवी टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हेडली ने भी उनकी गेंदबाजी को गजब बताया था. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा था.