मेरठ: मेरठ में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ने से लोगों के मन में डर पैदा कर दिया. मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में रविवार को एक और मरीज की मौत हो गई. उसका शव पड़ा रहने से स्टाफ भी डरा सहमा दिखा. इसी के साथ मेरठ में अब कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 14 हो गई है. मरीजों की सख्या 230 तक पहुंच गई. गौरतलब है कि मेरठ मेडिकल कॉलेज में लापरवाही के आरोप वाला एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसने मेडिकल कॉलेज के प्रशासन के दावों पर सवाल खड़ा कर दिया था. वहीं बुलंदशहर में रविवार को कोरोना संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं.

शनिवार की देर शाम मुख्यमंत्री ने मेरठ में बढ़ती मौतों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जानकारी ली थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने लापरवाही नहीं होने का आदेश दिया था. मुख्यमंत्री ने कहा था कि यदि किसी कोरोना पेशेंट के इलाज में लापरवाही मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.