• मंडी से भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा दिल्ली में अपने घर के अंदर मृत पाए गए

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश से भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा बुधवार सुबह दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू में अपने घर के अंदर मृत पाए गए। पुलिस ने आत्महत्या का संदेह जताते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रामस्‍वरूप शर्मा मंडी संसदीय क्षेत्र से दूसरी बार सांसद बने थे।

लटका हुआ मिला शव
दिल्ली पुलिस के अनुसार सुबह करीब 8.30 बजे इस संबंध में सूचना मिली। सांसद का निवास आरएमएल अस्पताल के करीब बने गोमती अपार्टमेंट में है। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि सांसद के एक स्टाफ की ओर से उन्हें कॉल किया गया। पुलिस के मुताबिक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। इसे जब खोला गया तो अंदर राम स्वरूप शर्मा का शव लटका हुआ मिला। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

फरवरी में भाजपा सांसद मोहन डेलकर ने की थी ख़ुदकुशी
इससे पहले फरवरी में केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली के 58 वर्षीय भाजपा सांसद मोहन डेलकर मरीन ड्राइव के होटल सी ग्रीन साउथ के एक कमरे में मृत पाए गए थे। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में अपने इस कदम के लिए एक वरिष्ठ राजनेता सहित कई लोगों को दोषी ठहराया था।