लखनऊ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है, आज इसी कड़ी में गोरखपुर के प्रभावशाली नेता हरिशंकर तिवारी का परिवार बसपा से निष्काषित विधायक बेटे विनय शंकर तिवारी और कुशल तिवारी, हरीशंकर के भाई गणेश शंकर पांडे, संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद से भाजपा के विधायक दिग्विजय नारायण चौबे उर्फ जय चौबे समेत अन्य ने सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली.

इस मौके पर अखिलेश ने कहा कि सरकार ने यूपी की जनता को हमेशा लाइन में लगवाया. नोटबंदी में लाइन, खाद के लिए लाइन लगवाई. अब जनता ने मूड बना लिया है. जनता लाइन लगाकर इन्हें बाहर कर देगी.

पूर्वांचल के बाहुबली हरिशंकर तिवारी के बेटे विधायक विनय शंकर तिवारी और कुशल तिवारी ने बसपा छोड़ सपा की सदस्यता ली. इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि आज बहुत ही प्रतिष्ठित परिवार के लोग सपा में शामिल हो रहे हैं. कन्नौज के मेरे पहले चुनाव में कुशल तिवारी भी साथ थे. अब समाजवादी पार्टी का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है.

अखिलेश यादव बोले, किन्नर समाज को सरकार ने सम्मान नहीं दिया। हम आपको सम्मान और काम देंगे। अम्बेडकरवादी और समाजवादी मिलकर सरकार बनाएंगे। अखिलेश ने कहा, भाजपा का उत्तर प्रदेश से सफाया तय है। यूपी में तमाम ऐसी घटनाएं जिन पर सवाल हैं। अखिलेश यादव ने कहा, सरकार को राम जानकी मार्ग को सिक्स लेन बनाना चाहिए।

अखिलेश ने कहा, बीजेपी सरकार में झूठे एनकाउंटर हुए हैं। रोजगार के नाम पर युवाओं को ठगा गया। इस सरकार में भर्तियों पर स्टे होते हैं। इस सरकार में पेपर लीक होते हैं। हम नौजवानों को नौकरी देने का काम करेंगे।

सपा प्रमुख ने कहा, ”मैं पूर्वांचल के साथियों को भरोसा दिलाता हूं कि जब सपा सरकार थी तब लगातार एक्सप्रेसवे और डिस्ट्रिक हेडक्वाटर को फोर लेन से जोड़ा. बीजेपी सरकार ने कम गुणवत्ता का एक्सप्रेसवे बनाया है. हम सरकार बनने पर गोरखपुर वाली सड़क बनाएंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की शुरुआत अपने शासनकाल में होने का दावा करते हुए कहा, “काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का प्रस्ताव भी अगर किसी ने कैबिनेट में पास किया था, शुरुआत अगर किसी ने की थी तो वह समाजवादी पार्टी की सरकार ही थी.”