लखनऊ: वर्तमान परिदृश्य में इंजीनियरिंग छात्रों को रोजगार के लिए होने वाले कैम्पस सेलेक्सन प्रक्रिया में सफल होने की तैयारी कराने हेतु एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर द्वारा एक ऑनलाइन वेब सेमीनार का आयोजन किया गया।

हाऊ टू प्रिपेयर फॉर कैम्पस प्लेसमेंट विषय पर आयोजित इस वेब सेमीनार को वर्टिस टैक्नोलॉजी इण्डिया प्रा. लिमिटेड के वरिष्ठ नियोक्ता, लीडरशिप एण्ड कैंपस प्लेसमेंट कमलेश जगडाले ने संबोधित किया। एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा विकसित वेबेक्स प्लेटफार्म पर आयोजित इस वेबीनॉर में एमिटी लखनऊ परिसर समेत एमिटी विश्वविद्यालय के अन्य परिसरों के इंजीनियरिंग छात्रों ने हिस्सा लिया।

सेमीनार में बोलते हुए कमलेश ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के कारण पूरी दुनियां के रोजगार में अचानक ही बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। आने वाला समय रोगार के लिहाज से चुनौती भरा रहने वाला है। सभी आर्थिक विशेषज्ञ वैश्विक मंदी की तरफ इशारा कर रहे हैं। परन्तु हम खुशकिस्मत हैं कि भारत में इस मंदी का बहुत असर नहीं होने जा रही। सरकार भी भरपूर प्रयास कर रही है कि देश में रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएं।

छात्रों को भी आने वाले समय के हिसाब से कैम्पस प्लेसमेंट की अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी अभ्यर्थी तकनीकि, कार्य एवं कार्य जनित तनाव को मैनेज करने में अपनी योग्यता सिद्ध कर लेगा उसके लिए रोजगार पाना मुश्किल नहीं होगा।

श्री कमलेश ने छात्रों से इस संबंध में विस्तार से चर्चा की और अपने अनुभवों को साझा किया।

इसके अलावा आज एमिटी स्कूल ऑफ फिजिकल एजूकेशन एण्ड स्पोर्टस साइंसेज द्वारा ’खेलों एवं शारीरिक शिक्षा में नवोंन्मेंष’ विषय पर वेबीनार का आयोजन हुआ जिसमें सिकोया फिटनेस एण्ड स्पोर्टस् टैक्नोलॉजी, गुरूग्राम हरियाणा के संस्थापक एवं सीईओ सुजीत पाणिग्रही ने संबोधित किया। एक अन्य वेबीनॉर ’वर्नाकुलर आर्किटैक्चर टूवर्डस् अ होलिस्टिक अंडरस्टैंडिंग’ का आयोजन एमिटी स्कूल ऑफ आर्किटैक्चर एण्ड प्लानिंग की आरे से किया गया जिसमें स्कूल ऑफ प्लानिंग एण्ड आर्किटैक्चर, भोपाल के डीन प्रोफेसर संजीव सिंह ने बतौर मुख्य वक्ता छात्रों को संबोधित किया।