मुंबईः बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल (nanawati hospital) में भर्ती कराया गया है। अमिताभ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। बता दें, बीते साल अक्टूबर में अमिताभ बच्चन को नानावती अस्पताल में नियमित जांच के लिए भर्ती करवाया गया था। बच्चन 11 अक्टूबर को 77 साल के हैं।

ट्वीट कर दी जानकारी
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं… अस्पताल में भर्ती कराया गया है… अस्पताल अधिकारियों को सूचित कर रहा है… परिवार और स्टाफ की जांच की गई है, जिनका परिणाम की प्रतीक्षा की जा रही है… जो पिछले 10 दिनों में मेरे करीब रहे हैं, कृपया उनसे अनुरोध है कि वे खुद का टेस्ट करवाएं!’

कुछ दिन पहले भी अस्पताल में हो चुके हैं भर्ती
वैसे, कुछ दिनों पहले भी अमिताभ रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। बता दें कि बिग बी आखिरी बार रुपहले पर्दे पर कॉमेडी ड्रामा Gulabo Sitabo में नजर आए थे। शूजीत सरकार की गुलाबो सिताबो में उनके साथ आयुषमान खुराना (ayushman khurana) भी थे। यह फिल्म थियेटर्स में रिलीज होनी थी, पर कोरोना संकट के चलते इसे Amazon Prime Video पर रिलीज किया गया था।