टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दो चरणों के मतदान के बाद तीसरे चरण में वोटरों को मुफ्त गैस सिलेंडर का ऑफर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को औरैया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए वादा किया कि अगर यूपी में भाजपा सत्ता में वापस आती है तो होली (18 मार्च) को घर-घर मुफ्त गैस सिलेंडर पहुंचाए जाएंगे।

वहीं, समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि पहले और दूसरे चरण में समाजवादी पार्टी और बसपा का सुपड़ा साफ होगा और भाजपा तेज़ी के साथ 300 सीटों की ओर बढ़ रही है। अपनी बात को जारी रखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव कहते हैं कि अगर भाजपा यूपी में लड़कियों को स्कूटी देगी तो वह ईंधन देंगे। लेकिन अगर सपा सत्ता में आती है, तो न तो स्कूटी होगी, न ही कोई ईंधन।

बताते चलें कि दो चरणों के बाद 20, 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को अन्य चरणों में मतदान होगा, जबकि 10 मार्च को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। भाजपा ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से 325 सीटों पर जीत दर्ज सरकार बनाई थी।