बेंगलुरु:
केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने मंगलवार को कर्नाटक के यादगीर शहर में रोड शो किया. रोड शो के दौरान अमित शाह ने भरोसा जताया है कि हर बार चुनाव से पहले चर्चा होती है कि कांग्रेस जीत रही है लेकिन अंत में बीजेपी जीत जाती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है।

अमित शाह से जब राज्य के हालात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से राज्य में पूर्ण बहुमत यानी डबल इंजन की सरकार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. इस दौरान शाह से पूछा गया कि कई सर्वे राज्य में कांग्रेस की जीत बता रहे हैं. तब शाह ने कहा कि ऐसे लोग हर बार कांग्रेस को चुनाव से पहले जीतने की बात कहते हैं, बाद में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर बताते हैं, लेकिन अंत में जीत बीजेपी की ही होती है.

इमरान प्रतापगढ़ी के बयानों पर अमित शाह से भी सवाल किया गया। इस पर शाह ने जवाब दिया कि, शाह ने कहा है कि मुस्लिम आरक्षण के नाम पर पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, लिंगायतों और वोक्कालिगाओं के अधिकार छीन लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इसलिए उन्होंने राज्य में गैर-संवैधानिक मुस्लिम आरक्षण को भी खत्म कर दिया है.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस की हमेशा तुष्टीकरण की नीति रही है. लेकिन भाजपा के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज राष्ट्रीय सुरक्षा है। इसे मजबूत करने के लिए बीजेपी लगातार काम कर रही है. इसलिए केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर प्रतिबंध लगा दिया है और कार्रवाई की है। शाह से पूछा गया था कि क्या चुनाव से ठीक पहले आरक्षण में किए गए बदलाव से पार्टी और आम जनता दोनों को फायदा होगा. इस पर शाह ने जवाब दिया कि वह जरूर मिलेगा।