नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को ओडिशा में वर्चुअल रैली को संबोधिया किया और जनसभा में नागरिकता संशोधन एक्ट, अनुच्छेद 370 से लेकर पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक का भी जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने प्रवासियों के दर्द को अपनी बात रखी।

पीएम मोदी ने दिया था सर्जिकल स्ट्राइक का आदेश
अमित शाह ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के भीतर सर्जिकल स्ट्राइक और हवाई हमला करने का आदेश दिया था। उन्होंने कहा कि दुनिया अब महसूस करती है कि भारत अपनी सीमाओं के भीतर कोई घुसपैठ बर्दाश्त नहीं करेगा।

प्रवासियों के दुख पे जताया दुःख
प्रवासी मजदूरों को लेकर अमित शाह ने कहा, “प्रवासियों के दुख से हम सभी दुखी हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता थी।” उन्होंने आगे कहा, “कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सभी राज्यों ने अच्छा काम किया है और केंद्र ने उनके सहयोग से संयुक्त लड़ाई लड़ी।”