नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। देश के गृहमंत्री अमित शाह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अमित शाह ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने तबीयत सही नहीं लगने पर डॉक्टरों की सलाह पर कोरोना जांच करवाया रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित पाए गए।

इसके बाद गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इसके साथ ही अमित शाह ने ट्वीट में लिखा कि मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।

बता दें कि इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। इसके बाद उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती किया गया था। अब शिवराज सिंह चौहान की हालत पहले से बेहतर है, ऐसे में कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।