नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों के बारे में अमरीकी अध्ययन संस्था ने चौंका देने वाला ख़ुलासा करते हुए कहा है कि भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बताई गई संख्या से 10 गुना ज़्यादा हो सकती है।

न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी के अनुसार भारत के अधिकारियों की ओर से बताई गई संख्या के अनुसार अब तक देश में 4 लाख 15 हज़ार मौतें हो चुकी हैं लेकिन अमरीकी संस्था दि सेंटर फ़ार ग्लोबल डेवलपमेंट (the centre for global development) के आंकड़ों के अनुसार मौतें इससे दस गुना ज़्यादा यानी लगभग 49 लाख हो सकती हैं।

भारत में हालिया महीनों में कोरोना वायरस के डेल्टा वेरियंट ने भारी तबाही मचा दी और सरकारी आंकड़ों के अनुसार केवल मई महीने में 1 लाख 70 हज़ार से अधिक मौतें हो गईं। लेकिन इस महामारी की शुरुआत से जून तक भारत में वायरस से होने वाली मौतों का अध्ययन करने वाली अमरीकी संस्था का मानना है कि इस दौरान भारत में 34 लाख से लेकर 49 लाख मौतें हुई हैं।

देश में कांग्रेस समेत बहुत से विपक्षी दल सरकार पर कोरोना से हुई मौतें के आंकड़े छुपाने के आरोप लगा रहे हैं कि उसके कुप्रबंधन की वजह से कोरोना वायरस का संकट और भी अधिक विकराल रूप धारण कर गया।