टीम इंस्टेंटख़बर
तालिबान ने आज फिर दोहराया है कि अफ़ग़ानिस्तान से लोगों को निकालने की समय सीमा (31 अगस्त) आगे नहीं बढ़ेगी। हालाँकि पश्चिमी देशों का कहना है कि समय बड़ी तेज़ी से गुज़रता जा रहा है.

मंगलवार को राजधानी काबुल में एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए, तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि लोगों को अफ़ग़ानिस्तान से निकलने की डेडलाइन को नहीं बढ़ाएगा और साथ ही अमेरिका को वार्निंग दी कि वह कुशल अफगानों को निकालने से बाज़ आये।

काबुल में तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने यह भी कहा कि नेशनल रेडियो टेलीविजन सहित सभी मीडिया आउटलेट्स ने “बिना किसी डर या झिझक के” अपनी गतिविधियों को फिर से शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि वे पंजशीर में शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा है कि अमेरिका को 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से लोगों को निकालने का काम पूरा कर लेना चाहिए और यह समयसीमा नहीं बढ़ायी जाएगी। बाइडन प्रशासन ने अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सैनिकों की वापसी के लिए 31 अगस्त की तारीख तय की है।

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि उनका समूह समय सीमा ‘‘बढ़ाए जाने की बात नहीं’’ स्वीकार करेगा। मुजाहिद ने कहा कि देश में जनजीवन सामान्य हो रहा है लेकिन हवाईअड्डे पर अव्यवस्था समस्या बनी हुई है। कई अफगान देश पर तालिबान का कब्जा होने के बाद बाहर भागने के लिए व्यग्र हैं।

मुजाहिद ने कहा कि उन्हें तालिबान और ‘सीआईए’ के बीच किसी भी बैठक की “जानकारी” नहीं है। हालांकि मुजाहिद ने इस तरह की बैठक से इनकार नहीं किया। एक अधिकारी का कहना है कि अमेरिकी एजेंसी के निदेशक ने सोमवार को काबुल में तालिबान के शीर्ष राजनीतिक नेता से मुलाकात की।