तेहरान: ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अब्बास मूसवी ने शनिवार को ट्वीट किया कि विश्व समुदाय ने एक बार फिर सुरक्षा परिषद पर भरोसे को कमज़ोर करने की अमरीका की कोशिश को बड़ी स्पष्ट आवाज़ में अस्वीकार कर दिया।

विदेशमत्रांलय के प्रवक्ता ने कहा कि अमरीकी सरकार को अपनी बुरी हार से सबक़ सीखना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र संघ में अपनी बेइज़्ज़ती कराने से बचना चाहिए वर्ना वह और अधिक अलग थलग हो जाएगी।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने इस से पहले भी अपने एक ट्वीट में कहा था कि अच्छी खासी भागदौड़, दबाव और इनके उनके सामने हाथ फैलाने के बावजूद अमरीका केवल एक छोटे से देश को अपने साथ कर सका और संयुक्त राष्ट्र संघ के 75 वर्षीय इतिहास में कभी भी अमरीका इतना अलग थलग नहीं रहा।