दिल्ली:
इजराइल हमास की जंग ने अमेरिका में एक 6 साल के मुस्लिम बच्चे की जान ले ली. इलिनोइस राज्य के शिकागो की इस हैरान करने वाली घटना को एक 71 वर्षीय शख्स ने अंजाम दिया है. उसने बच्चे की 32 वर्षीय मां को भी चाकूओं से गोदकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. आरोपी शख्स जोसेफ एम कजुबा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसपर कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. माना जा रहा है कि शख्स ने अपनी मुस्लिम विरोधी मानसिकता की वजह से बच्चे की हत्या की.

अमेरिकी पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने वाडिया अल-फयूम नाम के एक फिलिस्तीनी-अमेरिकी बच्चे और उसकी मां पर प्लेनफील्ड टाउनशिप में चाकूओं से हमला किया था. लड़के पर 26 बार चाकू से वार किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपी बुजुर्ग ने उसकी मां पर भी कई बार चाकू से वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

घटना की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि संदिग्ध ने विशेष रूप से पीड़ितों को उनकी मुस्लिम पहचान और इजराइल-हमास के बीच चल रही जंग पर प्रतिक्रिया की वजह से निशाना बनाया. यह घटना यहूदी विरोधी और इस्लामोफोबिक हिंसा का हिस्सा है जो हाल के दिनों में बढ़ी है. हेट क्राइम को काबू करने के लिए कई अमेरिकी शहरों में पुलिस यहूदी विरोधी या इस्लामोफोबिक भावनाओं से प्रेरित हिंसा के लिए हाई अलर्ट पर हैं.

यहूदी और मुस्लिम समुदाय एक दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर बयानबाजी कर रहे हैं. धमकी भरी बयानबाजी आम हो गई है. मुस्लिम नागरिक स्वतंत्रता संगठन, काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस (सीएआईआर) ने इस घटना को “सबसे बुरा सपना” बताया और अमेरिका में मुसलमानों की सुरक्षा के बारे में चिंता जताई. संगठन ने इजराइल-हमास संघर्ष के दौरान हेट कॉल और ईमेल संदेशों का एक डॉक्यूमेंट्स भी तैयार किया है, जिसमें इस्लामोफोबिक, हेट स्पीच को डॉक्यूमेंट किया गया है. लड़के के चाचा युसेफ हैनन ने बच्चे की हत्या पर दुख जताया किया और इस तरह की हिंसा के सामने मानवता की अपील की.