लखनऊ
सामाजिक संस्था अम्बर फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर के माध्यम से 5000 गरीब जरूरतमंद लोगो को चश्मा वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत पुराने लखनऊ के बिल्लौचपुरा में 250 चश्मा वितरण के उपरांत शीतला देवी वार्ड त्रिवेणीगंज नौबस्ता, काजमैन के पीछे गरीब जरूरतमंद लोगों की निशुल्क आंखों की जांच होने के बाद लगभग 209 क्षेत्रवासियों में चश्मे वितरित किए।

अंबर फाउंडेशन के संस्थापक वफा अब्बास ने जानकारी देते हुए बताया अम्बर फाउंडेशन लखनऊ में 5000 चश्मे जरूरतमंद गरीब लोगों में वितरित करेगी और यह कार्यक्रम हमेशा जारी रहेगा इसके साथ साथ गरीब जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए काम करेगी स्कूल की फीस के साथ-साथ कॉपी किताब ड्रेस स्कूल बैग उनकी शिक्षा के लिए अपनी क्षमता के अनुसार कार्य करेगी तथा गरीब जरूरतमन्द लोगों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करेगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमान अब्बास ने कहा यदि सामाजिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक संस्थाएं अगर अंबर फाउंडेशन की तरह जिम्मेदारी से मिलकर काम करें तो देश में कहीं गरीबी रहेगी नहीं बहुत सी संस्थाएं सरकार से अनुदान लेकर काम कर रही है यदि ईमानदारी से काम करें तो गरीबी और जरूरत दोनों खत्म हो जाएंगी, मौलाना मुजम्मिल नदवी ने कहा की मानवता ही हर धर्म की बुनियाद है हर धर्म हमें मानवता की सेवा करने का संदेश देता है इस मौके पर बड़ी संख्या में सभी धर्मों के जरूरतमंद लोग मौजूद रहे चश्मा प्राप्त करने के बाद जो खुशी उनके चेहरे पर थी उसे शब्दों में बयान करना बहुत मुश्किल है उसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है और इसी मुस्कुराहट के लिए अंबर फाउंडेशन लोगों के लिए काम कर रहा है और करता रहेगा।