अदनान
हेडिंग्ले, लीड्स: पाकिस्तान के खिलाफ लीड्स में खेले गए दूसरे टी20 में इंग्लैंड के स्पिनरों का बोलबाला रहा. आदिल रशीद,मोईन अली और मैट पार्किंसन ने संयुक्त रूप से 11 ओवरों में सिर्फ 87 रन खर्च करके पाकिस्तान के पांच बल्लेबाज़ों को आउट करके इंग्लैंड को न सिर्फ 45 रनों के बड़े अंतर से जीत दिलाई बल्कि सीरीज़ भी बराबरी पर ले आये. अब श्रंखला का फैसला तीसरे और अंतिम टी20 मैच में होगा जो एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जायेगा।

मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों 200 रन बनाकर आल आउट हो गयी. आज इंग्लैंड की टीम की कप्तानी मॉर्गेन की जगह टीम में शामिल हुए बटलर ने की और इंग्लैंड की ओर से सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे, जोस बटलर ने 39 गेंदों पर 59 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की. उनके अलावा मोईन ने 16 गेंदों में 36, लिविंगस्टोन ने 23 गेंदों में 38 रनों की धुंआधार पारियां खेलीं. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हसनैन ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट हासिल किये मगर उसके लिए उन्होंने चार ओवरों में 51 रन लुटाये। वहीँ हारिस रऊफ ने जहां दो विकेट प्राप्त किये वहीँ हमेशा की तरह उनकी गेंदों पर रन भी खूब बने, हारिस ने चार ओवरों में 48 रन खर्च किये, अलबत्ता इमाद वसीम ने ज़रूर थोड़ी किफायती गेंदबाज़ी की और चार ओवरों में 37 रन देकर 2 विकेट हासिल किये।

201 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान की जोड़ी ने एकबार फिर अच्छी शुरुआत की, दोनों ने पहले विकेट के लिए पचास रन की साझेदारी की. इसी स्कोर पर बाबर आज़म एकबार फिर शाहिद महमूद का शिकार बने. बाबर आज़म के आउट होते ही पाकिस्तान के हौसले भी टूट गए और कभी टीम जीत की ओर बढ़ती दिखाई न दी. बाद में आने वाले बल्लेबाल किसी मेहमान की तरह आते गए और जाते गए. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिज़वान 37, बाबर आज़म 22, शादाब खान नाबाद 36 ही इंग्लिश बल्लेबाज़ों का कुछ मुकाबला कर सके.