नई दिल्ली: कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई है। श्रीअमरनाथ श्राइन बोर्ड (amarnath shrine board) ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर यात्रा रद्द करने का फैसला लिया। अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई से शुरू होने वाली थी। हालांकि, दशनामी अखाड़ा के महंत दीपेंद्र गिरि (mahant deependr giri) की अगुआई में 3 अगस्त को छड़ी मुबारक (chhadi mubarak) निकाली जाएगी। जब से श्री अमरनाथ यात्रा चली आ रही है, तभी से पवित्र छड़ी मुबारक भगवान अमरनाथ की पवित्र गुफा की तरफ प्रस्थान करने से पहले शंकराचार्य मंदिर में पूजन के लिए जाती है।

23 जून को शुरू होनी थी यात्रा
इस साल अमरनाथ यात्रा 23 जून को शुरू होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण इसे टाल दिया गया था। इसके बाद यात्रा को 21 जुलाई को शुरू किया जाना तय किया गया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में कोरोना के संक्रमण के मामलों में फिर से बढ़ोतरी हुई है, इसलिए प्रशासन ने यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया।

500 यात्रियों को अनुमति मिलने की थी बात
इससे पहले जम्मू कश्मीर प्रशासन ने कहा था कि 21 जुलाई से यात्रा शुरू हो सकती है। वहीं सड़क मार्ग से 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा जाने के लिए रोजाना सिर्फ 500 यात्रियों को अनुमति मिलने की बात भी कही गई थी।