टीम इंस्टेंटखबर
अफगानिस्तान में तालिबान के बाद मौजूदा हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 अगस्त को सवर्दलीय बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को ये जानकारी दी है। इस बैठक में विदेश मंत्रालय विपक्ष के तमाम सवालों का जवाब देगा।

मामले पर जानकारी देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट में लिखा, “अफगानिस्तान के घटनाक्रम को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय को राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स को जानकारी देने का निर्देश दिया है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी आगे की जानकारी देंगे।”

अफगानिस्तान मामले पर लगातार विपक्ष सवाल उठा रहा है। तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है। वहीं, भारत वहां के दूतावास को बंद कर चुका है। इस पर तालिबान ने कहा था कि वो नहीं चाहता है कि भारत दूतावास बंद करे, सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। विपक्ष का कहना है कि केंद्र सरकार ने अफगानिस्तान में काफी निवेश कर रखा है। अब तालिबानी राज के बाद भारत सरकार की क्या रणनीति होने वाली है।