टीम इंस्टेंटखबर
आल इंडिया मजलिस ए इत्तहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रयागराज में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पार्टियों ने मुसलमानों को छला है। मुसलमानों को खुद अपने हालात बदलने होंगे। ओ

अतीक अहमद की बात करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अतीक कानून की नजर में चुनाव लड़ सकते हैं। चुनाव में वो आपके वोट से जरूर जीतेंगे। मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपियों के मुकदमे वापस ले लिए। इस पर मीडिया में कोई चर्चा नहीं हुई। ओवैसी इसीलिए आया है कि अपना हिस्सा लेना है। ओवैसी ने कहा कि न मोदी से डरना है, न योगी से डरना है और न अखिलेश से डरना है, न कांग्रेस से डरना है यह पैगाम मैं यहां देने आया हूं।

योगी सरकार के अलावा ओवैसी ने कांग्रेस, बसपा और सपा को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यादवों ने अखिलेश को अपना नेता माना, जिस तरह से जाटवों ने मायावती को अपना नेता माना, जिस तरह से ठाकुर योगी को अपना नेता मानते हैं, जिस तरह कुर्मी अनुप्रिया पटेल को नेता मानते हैं और ब्राह्मण और अन्य समाज के लोग मोदी को नेता मानते हैं। लेकिन यूपी में मुसलमानों का कोई नेता नहीं है.