फहीम सिद्दीकी

फतेहपुर बाराबंकी: मानवाधिकार परिषद द्वारा कस्बा के मोहल्ला मौलवीगंज में ऑल इंडिया नातिया मुशायरा व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें तमाम पत्रकारों एवं समाजसेवियों को मानवाधिकार परिषद की तरफ से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया.

पत्रकारिता के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य के लिए वरिष्ठ पत्रकार विजय राम जायसवाल,फहीम सिद्दीक़ी,नीरज शर्मा,अजमत अली,अनूप कुमार,तौसीफ उल्ला, हयातुर्रहमान,मौलाना नसीम नदवी,सैय्यद खालिद महमूद,खतीब अल्वी,अमर सिंह,प्रेम प्रकाश,सहित अन्य पत्रकारों को सम्मानित किया गया एवं समाजसेवा के लिए तत्पर रहने वाले समाजसेवी मुकीतुर्रहमान,शेख शहाबुद्दीन,मो0 अलीम,नूर आलम,शाहिद अली सिद्दीक़ी रेहान खान,मो0 हनीफ,आबिद हुसैन,हाफिज अहमद हुसैन,हस्सान वासिफ,मो0 हसीब,मो0 अनस,सहित और भी अन्य लोगों को मानवाधिकार परिषद की तरफ सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया गया.

इस मौके पर मानवाधिकार परिषद के प्रदेश सचिव मुईद अहमद सिद्दीकी ने कहा के लोगों की जो भी समस्या हो उसका समाधान करने के लिए मानवाधिकार परिषद हमेशा उनके सुख दुख में साथ खड़ा है.

मुशायरे का आगाज़ कुरआन की तिलावत से कारी मुजीब फतेहपुरी ने किया मुशायरे की सदारत मुफ्ती नजीब कासमी इमाम जामा मस्जिद व ईदगाह तहसील फतेहपुर बाराबंकी ने की और निजामत वकार काशिफ कुर्सीवी ने किया कनवेनर मुशायरा मुईद अहमद सिद्दीकी रहे मेहमाने खुसूसी,केश अंसारी, एस, के, टूर एण्ड ट्रेवल्स लखनऊ,मो0 हनीफ आफिया टूर एण्ड ट्रेवल्स लखनऊ,जितेंद्र शुक्ला ब्यूरो बाराबंकी मौजूद रहे इस मौके पर मुशायरे की सदारत कर रहे है मुफ्ती नजीब कासमी ने कहा की मानवाधिकार का मतलब होता है की आदमी के अधिकारों को देना या दिलाना किसी पर जुल्म हो रहा हो तो उसको रोकना कोई परेशान है तो उसकी परेशानी को दूर करना ही मानवाधिकार का मतलब है मुशायरे में शोरा एकराम की फेहरिश्त, शराफत बिस्वानी,कारी परवेज यजदानी,मुजीब फतेहपुरी,शाकिर बाराबंकवी,अब्दुल हादी फैज़ी,अतीक फतेहपुरी,गुफरान कामिल,नसीम अख्तर फतेहपुरी वसीकुर्रहमान शफक़ कामिल फतेहपुरी सहित अन्य शोरा एकरामों ने अपने कलाम पेश किए मुशायरा कमेटी मिम्बरान,मो0.सगीर,मो0.रिजवान,सूफियान अंसारी,दिलशाद अहमद,फुरकान कुरैशी, उबैदुर्रहमान,मो0 इमरान,मो0 लतीफ मो0 वैस,मो0 आलम, सहित अन्य बहुत से कमेटी के लोग मौजूद रहे मुशायरा जिम्मेदारों ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया