टीम इंस्टेंटखबर
यूपी विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में योगी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि अच्छा नहीं है, यूं अवाम की आंखों में सैलाब का आना.

अखिलेश यादव ने क्या ट्वीट किया है “अखिलेश यादव ने सुबह ट्वीट किया, ”अच्छा नहीं है, यूं अवाम की आंखों में सैलाब का आना…हुकूमत के हाथों का क़ानून के हाथों से लम्बा हो जाना.”

बता दें कि यूपी में जैसे जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, मुकाबला और दिलचस्प होता जा रहा है. अब यादवलैंड में तीसरे चरण की लड़ाई होनी है, जहां प्रचार के लिए सिर्फ तीन दिन बचे हैं. यादव बहुल इस इलाके में जीत और हार लखनऊ की दौड़ के लिए बहुत अहम है. अखिलेश यादव आज अपने वोटरों को एकजुट करने के लिए अवध का दौरा करेंगे. अखिलेश औरैया, कानपुर देहात, कन्नौज और फर्रुखाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे.

गौरतलब है कि तीसरे चरण की 59 सीटों में से 30 यानि आधी सीटें ऐसी हैं, जो यादव बहुल आबादी वाली हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यादवों के इस गढ़ में सेंध लगाने में कामयाब रही थी और 59 में से 49 सीटों पर कब्जा किया था. समाजवादी पार्टी के हिस्से सिर्फ आठ सीटें आई थीं,जबकि कांग्रेस और बीएसपी को एक-एक सीट से संतोष करना पड़ा था. लेकिन इस बार हालात अलग हैं, इसलिए हर कोई अपने-अपने तेवर और तर्कों से वोटरों को लुभाने में जुटा है. लेकिन किसकी कोशिश कामयाब होती है, इसका पता 10 मार्च को ही चलेगा जब नतीजे आएंगे.