अजय देवगन अपनी नायाब एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। एक्टर एक से एक नायाब फिल्मों में काम कर चुके हैं। अब अजय डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। अजय देवगन ने पुलिस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘लालबाजार’ का टीजर लॉन्च किया है। बेवसीरीज का पोस्टर लॉन्च करने के बाद उन्होंने लालबाजार का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

बेवसीरीज की थीम कोलकाता पर आधारित है। लालबाजार में कौशिक सेन, सब्यासाची चक्रवर्ती और सुरासेनी मैत्रा लीड रोल में हैं, सीरीज 19 जून को जी5 पर रिलीज होगी। टीजर बहुत अट्रेक्ट करने वाला है।

अजय देवगन ने टीजर शेयर करते हुए लिखा है कि कारोबार चाहे मुजरिमों का हो, लेकिन सिक्का और इंसाफ लालबाजार पुलिस का ही होगा। उन्होंने ZEE5 के पोस्ट को भी कोट किया है, जिसमें कहा गया है, यहां बेलगाम मुजरिम चलाते है मौत का करोबार। जिन्हें बेखौफ पुलिस लाएगी घुटनों पर। लालबाजार पुलिस आ रही है 19 जून। हो जा तैयार!

लालबाजार समाज की बुराइयों और अच्छाइयों को पेश करता है। टीजर में गलियों में होते अपराध को दिखाया गया है। टीजर में अजय देवगन की आवाज सुनाई देती है। वह कहते हैं कि ज़िंदगी ऐसी कुत्ती चीज है जिसने इन्सान की भेड़िया बनाया। उस भेडिये ने शहर को बदला ऐसी जगह में। जहां जुर्म ही सबसे बड़ा धंधा है पर सिक्का यहा सिर्फ कानून का चलता है। यहां बेलगाम मुजरिम चलाते हैं मौत के कारोबार। जिन्हें बेखौफ पुलिस लाएगी घुटनों पे। जिसका नाम है लालबाजार।