असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम, जिसने पिछली बार एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ा था, जीडीएस के साथ कर्नाटक चुनाव लड़ने जा रही है। पार्टी के मुताबिक वह कम से कम 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है. हालांकि देवेगौड़ा की पार्टी ने अभी तक इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

ओवैसी ने कहा कि अब तक हमने तीन उम्मीदवार उतारे हैं। हम गठबंधन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हम चुनाव लड़ने जा रहे हैं। गठबंधन होगा या नहीं ये तो वक्त बताएगा। कर्नाटक के AIMIM चीफ ने बताया है कि उनकी ओर से एचडी देवेगौड़ा से मुलाकात की गई है. उनसे गठबंधन को लेकर बातचीत हो चुकी है। अभी तक जेडीएस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। यहां यह समझना जरूरी है कि इस बार कांग्रेस पार्टी ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि वह कर्नाटक चुनाव में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। देवेगौड़ा ने यह भी साफ कर दिया है कि वह बीजेपी के साथ नहीं जा रहे हैं, इसलिए वहां गठबंधन का विकल्प खुला है.

मीडिया से बात करते हुए AIMIM प्रमुख ने कहा है कि कांग्रेस उनके साथ गठबंधन नहीं करना चाहती है. उस पार्टी द्वारा उन पर निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि राज्य में मुसलमानों के लिए चार फीसदी आरक्षण खत्म कर दिया गया, लेकिन किसी दल ने इसका विरोध नहीं किया. खुद को सेक्युलर कहने वाले नेता भी खामोश रहे। कर्नाटक चुनाव की बात करें तो यहां 10 मई को वोटिंग होने वाली है और 13 मई को नतीजे आएंगे.