लखनऊ: देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों पर आज प्रधानमंत्री मोदी ने चिंता ज़ाहिर की जिसके बाद चिंतित होते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार तुरंत एक्शन में आ गयी और मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश जारी किया कि कोविड प्रभावित राज्यों से हवाई मार्ग और रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट पर ही एंटीजन टेस्टिंग की व्यवस्था होने और लक्षण मिलने पर आरटीपीसीआर टेस्टिंग किए जाएंगे। वहीं, गाजियाबाद में मई के अंतिम सप्ताह तक धारा 144 लगा दी गई है।

पीएम मोदी ने जताई चिंता
राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने चिंता जताते हुए कहा, दुनिया के अधिकांश कोरोना प्रभावित देश ऐसे हैं जिन्हें कोरोना की कई वेव का सामना करना पड़ा है। हमारे देश में कुछ राज्यों में मामले कम होने के बाद अचानक से बढ़ने लगे हैं। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट बहुत ज़्यादा है। सख्त कदम उठाने होंगे। पीएम मोदी ने कहा, ये मंथन का विषय है कि आखिर कुछ क्षेत्रों में ही टेस्टिंग और टीकाकरण कम क्यों हो रहा है। हमें जहां जरूरी हो माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन बनाने के विकल्प पर भी काम करना चाहिए।