इजराइल की ओर से ईरान पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। राजधानी तेहरान के बाद अब इजराइल ने ईरान के बंदगाह को निशाना बनाया, जिसमें भीषण आग लग गई और आसमान में धुएं का गुबार उठने लगा। इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है। ईरान के इस बंदरगाह का नाम बुशहर पोर्ट है।

इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने ईरानी बंदरगाह बुशहर पर भयंकर हमला किया, जिससे पूरा बंदरगाह तबाह हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हमले के बाद एक शिप से धुएं उठता दिखाई दे रहा है। इससे पहले इजराइल ने तेहरान और नतांज जैसे न्यूक्लियर प्लांट पर एयरस्ट्राइक की थी, जिससे ईरान बुरी तरह बौखला गया है।

बुशहर बंदरगाह दक्षिण-पश्चिमी ईरान के अरब खाड़ी तट पर स्थित है। यह प्राचीन बंदरगाह शहर ऋषहर के पास बना है, जो ईरान का मुख्य बंदरगाह है। यह पोर्ट अपने प्रांत का प्रशासनिक केंद्र भी है। राजधानी तेहरान के साउथ में लगभग 1,218 किलोमीटर (757 मील) पर यह पोर्ट स्थित है।