पटनाः
नितीश कुमार ने आज आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. शपथ लेने के तुरंत बाद नीतीश कुमार ने कहा कि वह पीएम पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं दावेदार नहीं हैं। हालाँकि उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति में जाने का संकेत दिया है। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, जो 2014 में प्रधानमंत्री बने वे 2024 में रहेंगे कि नहीं इस बारे में उन्हें सोचना चाहिए? इससे पहले चर्चा होने लगी है कि नीतीश कुमार 2024 में बिहार के मुख्यमंत्री का पद छोड़ लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को टक्कर देंगे।

नीतीश कुमार ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए वह पूरे देश का दौरा करेंगे। इसके लिए सभी विपक्षी पार्टियां मिलकर लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को टक्कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे दल के सभी लोगों की सहमति से ये फैसला लिया गया है।

नीतीश ने कहा कि 2020 का चुनाव हुआ, उसमें जदयू के साथ सही नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता था। लेकिन चारों तरफ से दबाव था। मुझे कहा गया कि आप ही बिहार को संभालिए। लेकिन मेरे साथ जो कुछ किया गया वो ठीक नहीं लग रहा था।

नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी पार्टी के लोगों से बात हुई तो कई बातों का खुलासा हुआ, जिसके बाद मैंने भाजपा से अलग होने का फैसला लिया। भाजपा के साथ जाने से हमें नुकसान हुआ। पिछले दो महीने से हालात ठीक नहीं थे। इस कारण भाजपा का साथ छोड़कर महागठबंधन में आने का फैसला करना पड़ा।