नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस समय लंका प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 5 टीमें खेल रही हैं। वहीं एलपीएल में गाले ग्लैडिएटर्स की टीम के लिये एक बुरी खबर सामने आ रही है जिससे इस टीम को बड़ा झटका लग सकता है। गाले ग्लैडिएटर्स की टीम की कमान पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को सौंपी गई है, जिन्होंने टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर वापस पाकिस्तान लौटने का फैसला किया है।

शाहिद अफरीदी ने इसको लेकर एक ट्वीट किया और बताया कि उन्हें निजी कारणों के चलते एलपीएल को बीच में छोड़कर वापस पाकिस्तान लौटना पड़ेगा। हालांकि अगर सब ठीक रहता है तो वो एलपीएल में वापस लौटकर अपनी टीम से जुड़ेंगे।

उन्होंने लिखा,’पर्सनल इमरजेंसी के चलते मुझे एलपीएल को बीच में छोड़कर वापस घर जाना पड़ा है, चीजें ठीक होते ही मैं वापस एलपीएल में अपनी टीम से जुड़ने लौटूंगा। ऑल द बेस्ट।’

इस बीच लंका प्रीमियर लीग के आधिकारिक सूत्रों ने साफ किया है कि शाहिद अफरीदी की बेटी की तबियत खराब है और वह इस समय अस्पताल में भर्ती हैं, जिसके चलते उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है।