अबतक 15 प्रांतों पर कब्ज़ा, अगला निशाना काबुल

टीम इंस्टेंटखबर
अफ़ग़ानिस्तान में ताज़ा ख़बरों के मुताबिक अबतक 15 प्रांतों पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है और अब वह राजधानी काबुल से मात्र 80 किलोमीटर दूर है, विशेषज्ञों के अनुमान के मुताबिक तालिबान सुबह तक काबुल की सीमा पर पहुँच सकता है.

वहीँ तालिबान ने दावा किया है कि उसने उस सलमा डैम पर भी कब्जा जमा लिया है जिसका 2016 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ मिलकर उद्घाटन किया था.

अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में आने वाले सलमा डैम को भारत-अफगान फ्रेंडशिप डैम के रूप में भी पहचाना जाता है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब तालिबान ने सलमा डैम को निशाने पर लिया हो. इससे पहले चार अगस्त को तालिबान ने डैम पर हमला किया था. हालांकि उस हमले को अफगानिस्तान की फ़ौज ने नाकाम कर दिया था.

तालिबान 34 प्रांतीय राजधानियों में से अबतक आधे पर कब्जा जमा लिया है. अफगानिस्तान के दो-तिहाई हिस्सों पर तालिबान का कब्जा हो चुका है. अब अगला निशाना राजधानी काबुल है.