खेल

नामीबिया के खिलाफ अफगानिस्तान बड़ी जीत, S-F की उम्मीदें

अदनान
आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के सुपर 12 में अफगानिस्तान ने नामीबिया के खिलाफ 62 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। इसी के साथ अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को भी बरकरार रखा है ।

अफगानिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 160 रन बनाए , जवाब में नामीबिया की टीम 9 विकेट खोकर 98 रन ही बना सकी। नामीबिया की ओर से डेविड वीसा ने सर्वाधिक 26 रनों पारी खेली। अफगानिस्तान की ओर से गेंदबाजी में नवीन उल हक और हामीद हसन ने 3-3 तथा गुलबदीन नईब ने 2 विकेट चटकाए।

यह अफगानिस्तान की ग्रुप 2 में तीन मैचों में दूसरी जीत है। ये टीम अब अंक तालिका में 4 अंकों के साथ मजबूती से दूसरे नंबर पर है।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे अफगानिस्तान ने विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद (45) और कप्तान नबी (32) के दम पर 160 रनों का स्कोर बनाया। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने 53 रनों की तेज शुरुआत दिलाई। फिर 7वें ओवर में 53 के स्कोर पर हजरातुल्लाह जजाई ने विकेट गंवाया, जिसने 27 गेंदों में 33 रन बनाए। फिर 10वें ओवर में टीम के 68 के स्कोर पर रहमानुल्लाह गुरबाज (4) आउट हुए। मोहम्मद शहजाद ने 33 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली, लेकिन 13वें ओवर में उन्होने भी विकेट गंवा दिया। इसके बाद 16वें ओवर में 113 के स्कोर पर नजीबुल्लाह जादरान भी 7 रन बनाकर आउट हो गए।

वहीं अपना आखिरी मैच खेल रहे असगर अफगान ने 23 गेंद 31 रनों की पारी खेल 19वें ओवर में आउट होने से पहले मोहम्मद नबी के साथ टीम को 150 के करीब पहुंचाया। अंत में नबी ने 17 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली और टीम को 160 तक पहुंचाया। नामीबिया के लिए रूबेन ट्रम्पेलमैन और लॉफ्टी-ईटन ने दो-दो विकेट लिए। अब सुपर 12 में अफगानिस्तान का अगला मैच 3 नवंबर को भारत और नामीबिया का अगला मैच 2 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

Share

हाल की खबर

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024