इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद ने शनिवार (1 अगस्त) को आयरलैंड के खिलाफ दसरे वनडे के दौरान एक नया इतिहास रच दिया। उन्होंने लोरकान टकर को आउट करते हुए वनडे में अपने 150 विकेट पूरे किए और ये उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के पहले स्पिनर बन गए।

आदिल राशिद ने अपने 102वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की और वह सबसे कम मैचों में 150 वनडे विकेट लेने वाले इंग्लैंड के तीसरे गेंदबाज बन गए। उनसे कम मैचों में ये उपलब्धि केवल स्टुअर्ट ब्रॉड (95 मैच) और डेरन गॉफ (97) ने हासिल की है।

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी आयरलैंड की टीम के टॉप ऑर्डर को डेविड विली और जेम्स विंसे ने झटका दिया जबकि इसके बाद आदिल राशिद ने लगातार तीन विकेट झटकते हुए अपने 150 वनडे विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने केविन ओ ब्रायन को एक शानदार गुगली पर बोल्ड किया, जिसका वीडियो आईसीसी ने शेयर किया।