टीम इंस्टेंटखबर
200 करोड़ रुपये के वसूली केस में जैकलीन फर्नांडीज ईडी के रडार पर आयी बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को आज मुंबई एयरपोर्ट पर क लिया गया है. वह देश के बाहर कहीं जा रही थीं.

200 करोड़ रुपये के वसूली केस में जैकलीन फर्नांडीज का नाम भी ईडी की चार्जशीट में शामिल है. ईडी के सूत्रों के अनुसार, वसूली केस के मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये के महंगे तोहफे दिए थे. इसमें लग्जरी गाड़ी, घोड़े और अन्य महंगे सामान शामिल हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली की तिहाड़ जेल से 200 करोड़ रुपये की वसूली के केस में ईडी ने शनिवार को ही चार्जशीट दाखिल की थी.

इस केस में ईडी ने मनी लाड्रिंग के तहत आरोपपत्र दाखिल किए थे. ईडी सूत्रों का कहना है, चार्जशीट में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन और नोरा फतेही का भी उल्लेख है. इन अभिनेत्रियों के बयान भी आरोपपत्र में शामिल किए गए हैं. ईडी सूत्रों का कहना है कि सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन ने जनवरी 2021 से एक दूसरे से बात करना शुरू की थी.