नई दिल्ली: सोशल मीडिया ऐप वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम इस्तेमाल करनेवाले यूजर्स को शुक्रवार रात अचानक उस समय बहुत परेसाहन हो गए जब इन दोनों लोकप्रिय प्लेटफार्म फार्म पर अचानक एक्टिविटीज बंद हो गयीं . शुक्रवार रात को दोनों के डाउन होने की जानकारी सामने आई. ऐसी भी खबरें मिलीं कि लोगों को फेसबुक चलाने में भी दिक्कत आ ही है. मेसेंजर भी काम नहीं कर रहा है. तकनीकी दिक्कत होने की वजह से वॉट्सऐप पर मेसेज भेजने और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने और देखने में समस्या आ रही थी.

हालाँकि खबर लिखे जाने तक दोनों ही सोशल प्लेट फॉर्म पर सर्विस फिर शुरू हो गयी है और अब लोगों को अपना अकाउंट लॉगिन करने या मैसेज भेजने में कोई परेशानी नहीं आ रही है|

इंस्टाग्राम पर रीफ्रेश करने पर ‘कुड नॉट रीफ्रेश फीड’ का मेसेज आ रहा था. इसकी वजह से ट्विटर पर #instagramdown और #whatsappdown हैशटैग ट्रेंड कर रहे थे.

ग़ौरतलब है कि सोशल मीडिया ऐप में यह दिक्कत अभी 3 महीने पहले भी आई थी. 11 दिसंबर 2020 को फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम और व्हॉट्सऐप सभी डाउन हो गए थे.