लखनऊ:
लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र में याहिया गंज चौकी क्षेत्र के भीम नगर क्षेत्र में ज्ञान सिंह के घर पर खुदाई के दौरान जमीन से खज़ाना मिला, खुदाई के दौरान मिटटी के घड़े में मिले 129 चांदी के सिक्कों को पुलिस ने ज़ब्त कर अपनी तहवील में ले लिया और सिक्कों को मालखाने में जमा कर दिया, वहीँ पुरातत्व विभाग को खुदाई में मिले सिक्कों की जानकारी दे दी गयी है, बता दें कि ज्ञान सिंह का यह मकान 200 वर्ष पुराना बताया जा रहा है. उस इलाके में अधिकाँश मकान काफी पुराने हैं ऐसे में चंडी के सिक्कों का खज़ाना मिलने से क्षेत्र के लोगों में कौतूहल पैदा हो गया है.

जानकारी के मुताबिक ज्ञान सिंह के पुराने मकान की खुदाई चल रही थी, खुदाई कर रहे मजदूरों को खुदाई के दौरान एक मिटटी का मटका मिला जिसे जब बाहर निकला गया तो उसमें जो था उसे देखकर उनकी आँखें चुंधियाँ गयीं क्योंकि मटका चंडी के सिक्कों से भरा हुआ था. मजदूरों ने जमीन के मालिक को बुलाया और मटका उन्हें सौंप दिया जिसे लेकर जमीन के मालिक अपने घर चले गए.

इसी बीच जंगल में आग की तरह यह बात फैलती हुई पुलिस तक भी पहुँच गयी. पुलिस तुरंत हरकत में आयी और जमीन के मालिक से चांदी के सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया. मटके में से 129 चांदी के सिक्के मिले थे जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाना चौक के माल खाने में जमा किया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करनी शुरू की. पुलिस ने सभी स्थानीय लोगों को समझाया गया है कि पुराने मकानों की खुदाई बिना थाने को सूचित किए ना करें. जो भी पुराने मकान लगभग डेढ़ सौ 200 साल पुराने हैं. उनको तोड़ने से पहले स्थानीय पुलिस वाला अधिकारियों को दें.