टीम इंस्टेंटखबर
बिहार में कोरोना संक्रमण भयानक रूप लेता जा रहा है. रविवार को बिहार की राजधानी पटना में एनएमसीएच (NMCH) में 84 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

बता दें कि हॉस्पिटल के 194 डॉक्टरों की RT-PCR जांच करवाई गई थी. जिसमें से 84 डॉक्टर्स संक्रमित मिले हैं. इतनी भारी संख्या में डॉक्टर्स के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

रविवार को 84 डॉक्टर्स के संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य़ विभाग के अधिकारियों की परेशानी बढ़ गई है. इतनी भारी संख्या में डॉक्टर्स संक्रमित होने से स्वास्थ्य सिस्टम पर विपरीत असर पड़ेगा.

जानकारी के मुताबिक अब 200 डॉक्टर्स की RT-PCR जांच कराई जाएगी. ताकि यह पता लगाया जा सके कि कौन संक्रमित है. बता दें कि जो 84 डॉक्टर्स संक्रमित मिले हैं उनमें अंडरग्रैजुएट, पोस्टग्रेजुएट, जूनियर डॉक्टर, सीनियर डॉक्टर शामिल हैं.