नासिक:
विभाजन के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पर नियंत्रण को लेकर शरद पवार और उनके भतीजे अजीत पवार के बीच खींचतान तेज हो गई है। हालांकि 82 साल के पवार ने साफ कहा है कि वह एनसीपी के अध्यक्ष हैं. विभाजित एनसीपी को नई धार देने के लिए शरद पवार सीधे जनता के बीच जा रहे हैं. अपने राज्यव्यापी दौरे के तहत वह आज नासिक जिले के येओला गए, जो राकांपा नेता छगन भुजबल का गढ़ है।

वरिष्ठ नेता शरद पवार आज शाम नासिक के येओला में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। इससे पहले उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन लोगों पर हमला बोला जो एनसीपी में फूट की वजह बने. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए शरद पवार ने पूर्व प्रधानमंत्री और दिवंगत बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी के बयान को दोहराते हुए कहा, ‘ना थका हुआ हूं.. ना रिटायर हूं.. मैं तो फायर हूं.’ शरद पवार ने यह टिप्पणी अजित पवार द्वारा उठाए गए उम्र के मुद्दे पर की।

शरद पवार ने अपने भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के उम्र संबंधी बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कैबिनेट में पहले भी कई लोगों ने कड़ी मेहनत की है. मोरारजी देसाई हमारे साथ बहुत लगन से काम करते थे. तब उनकी उम्र 84 साल थी. वह देश के लिए जितना काम करते हैं उसकी चर्चा पूरे देश में होती थी। पवार ने कहा कि उम्र कोई मुद्दा नहीं है.