टीम इंस्टेंटखबर
महाराष्ट्र में मंगलवार को ओमीक्रॉन के 8 और संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें से 7 पॉजिटिव मुंबई के हैं और 1 मरीज वसई विरार का है. राज्य में अब तक ओमीक्रॉन से संक्रमित 28 मरीज सामने आ चुके हैं. 9 मरीजों की आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्‍हें छुट्टी भी दे जा चुकी है. बता दें कि देश के संक्रमितों की आधी संख्या अकेले महाराष्ट्र से है. वहीं, सोमवार को ओमीक्रॉन के दो नए केस रिपोर्ट किए गए थे.

पहले की तरह सबसे ज्यादा संक्रमण महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य राजस्थान है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा है. इसके अलावा केंद्र ने राज्यों से जांच में तेजी लाने के लिए भी कहा है.