नयी दिल्ली: दिल्ली में भयावह रुप ले रहे कोरोना वायरस पर लगाम के लिये दैनिक जांच को बढ़ाकर एक लाख किया जायेगा। राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिये फैसलों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में कोरोना की रोजाना जांच को बढ़ाकर एक से डेढ़ लाख किया जायेगा।

750 आईसीयू बेड उपलब्ध करायेगा केंद्र
बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन, उपराज्यपाल अनिल बैजल, श्री केजरीवाल, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन, दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। श्री केजरीवाल ने बताया कि केंद्र डीआरडीओ केंद्र पर 750 आईसीयू बेड उपलब्ध करायेगा।

गृह मंत्री शाह ने फिर संभाली कमान
गृह मंत्री शाह ने दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दूसरी बार कमान संभाली। इससे पहले जून में स्थिति को बिगड़ता देख श्री शाह ने अपनी देखरेख में कार्रवाई की थी और कोरोना पर काबू पाया गया था। नवंबर माह में कोरोना राजधानी में फिर बढ़ रहा है। रिकार्ड नये मामलों के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ी है।

केजरीवाल ने जताया आभार
श्री केजरीवाल ने बैठक के लिये गृह मंत्री का आभार जताते हुए कहा दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य के लिए यह बैठक बहुत जरूरी थी। अक्टूबर के बाद दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और सभी को मिलकर काम करना जरुरी था।