नई दिल्ली: भारत में नोवल कोरोनावायरस कोविड 19 के मामले दुनियाभर में सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में कोविड 19 के मरीजों की संख्या 36 लाख के पार चली गई है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 69,921 नए मामले सामने आए और 819 लोगों की मौतें हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के 1 सितंबर सुबह 8:00 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड 19 के कुल केस 36,91,167 हो चुके हैं. कुल मामलों में से अब तक 28,39,883 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं. अभी भी एक्टिव केस 7,85,996 हैं. देश में कोरोना से अबतक 65,288 लोगों की जान जा चुकी है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 30 अगस्त तक टेस्ट किए गए सैंपल की कुल संख्या 4,23,07,914 है, जिसमें 8,46,278 सैंपल का टेस्ट कल किया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत की कोविड19 रिकवरी 27 लाख से ज्यादा है. रिकवरी रेट 76.28 फीसदी हो गई है. एक्टिव केस कुल कोविड केस का करीब 21.90% है. रिकवरी एक्टिव केस का करीब 3.5 गुना है.