नई दिल्लीः तमाम आशंकाओ और विरोध के बाद मंगलवार को इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य शुरू हो गई। परीक्षा के पहले दिन 60 फीसदी छात्रों ने भाग लिया।

8.58 लाख छात्रों का रजिस्ट्रेशन
इस परीक्षा के लिए 8.58 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 12 शिफ्ट में 660 केंद्रों पर छह दिनों में आयोजित हो रही है। परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए परीक्षा केंद्रों में न केवल मास्क बल्कि सेनिटाइजर भी दिए गए।

अच्छे मार्क्स की उम्मीद
पेपर को लेकर पूछे गए सवाल पर अधिकांश छात्रों ने कहा कि पढ़ाई करने वाले छात्रों को अच्छे मार्क्स जरूरी मिलेंगे। एनटीए के महानिदेशक डा. विनीत जोशी ने कहा कि देश में किसी परीक्षा केंद्र से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

समय का सदुपयोग प्राथमिकता
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि छात्रों का साल खराब न हो यह सरकार की पहली प्राथमिकता है। कोरोना काल में देश में इतनी बड़ी परीक्षा आयोजित करने के लिए राज्यों के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिवों के साथ केंद्र ने बात कर परिवहन व्यवस्था को सुचारू करते हुए छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में मदद के लिए कहा है।