लखनऊ। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल), जो भारत में टेस्ट प्रिपरेशन के क्षेत्र में अग्रणी है, ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता को साबित किया है। संस्था ने छात्रों को चुनौतियों से पार पाकर एक सच्चा प्रॉब्लम सॉल्वर बनने के लिए सशक्त किया है। नीट यूजी 2025 के परीक्षा पैटर्न और फॉर्मेट में बदलाव और कठिनाई के बावजूद,एईएसएल के छात्रों ने पूरे देश में शानदारप्रदर्शन किया, जो इसकी फोकस्ड प्रॉब्लम-सॉल्विंग अप्रोच का नतीजा है। नीट यूजी 2025 में आकाश केछात्रों ने टॉप 10 में 5 रैंक हासिल किए हैं कृ एआईआर 2, 3,5, 9 और 10।टॉप 100 में 35 रैंकर्स और 11 स्टेटटॉपर्स रहे हैं कृ मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दादरा और नगर हवेली, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, गोवा और दमन और दीव से।एईएसएल के एमडी और सीईओ दीपक मेहरोत्रा ने कहा आकाश में हम छात्रों को सिर्फ पढ़ाई नहीं, बल्कि बदलती परिस्थितियों में खुद को ढालना भी सिखाते हैं। यही वजह है कि हमारे इतने छात्र इस साल भी टॉपर्स बने हैं। नीट 2025 का फॉर्मेट न सिर्फ अलग था, बल्कि काफी चुनौतीपूर्ण भी था। लेकिन चाहे नया फॉर्मेट हो या नई मुश्किलें जब आप प्रॉब्लमसॉल्विंग स्किल सीख लेते हैं, तो आपकिसी भी टेस्ट में सफल हो सकते हैं।“ इन सभी छात्रों को आज“आकाश के चैम्पियन”इवेंट में सम्मानित किया गया, जहां उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाया गया, न सिर्फ उनके रिज़ल्ट्स के लिए, बल्कि उस सोच के लिए भी जिसमें उन्होंने हर चुनौती का डटकर सामना किया और क्लैरिटी के साथ तैयारी की। एईएसएल के रीजनल डायरेक्टर डी.के. मिश्रा ने कहा छात्रों की ये सफलता हम सभी के लिए गर्वका विषय है। आकाश में हमारा मकसद हर छात्र को एक ऐसा प्रॉब्लम सॉल्वरबनाना है जो किसी भी बदलाव या चुनौती के बीच भी शांत, केंद्रित और समाधान-उन्मुख बना रहे। हमारी लगातार सफलता इस मजबूत अकादमिक फाउंडेशन, पर्सनल मेंटरशिप और स्टूडेंट्स को भविष्य के लिए तैयार करने के संकल्प को दर्शाती है। हम सभी छात्रों को दिल से बधाई देते हैं।“ कार्यक्रम में टॉपर्स ने तैयारी से जुड़ी अपनी सीखें साझा कीं कृ जैसेकि समय और तनाव को कैसे मैनेज करें, और नीट जैसी बड़ी परीक्षाओं के लिए कैसे बेहतर प्लानिंग करें। छात्रों को प्रेरणा लेने कामिला सीधा मौका मुक्तेश, अनंत, अद्विता, यशमित, सानिश्का और शीकरकी शानदार एकेडमिक जर्नी से छात्र सीधे जुड़ पाए। इस इंटरैक्टिव सेशन में उन्होंने जाना समय का सही मैनेजमेंट कैसे करें, तैयारीके दौरान आने वाली चुनौतियों को कैसे पार करें, मोटिवेशन को लगातार कैसे बनाए रखें, और किस तरह आकाश उनकी करियर गोल्स हासिल करने में मदद कर सकता है। सेशन के दौरान छात्रों और अभिभावकों के सवालों के जवाब दिए गए, जिससे स्टूडेंट्स को अपनी शंकाएं दूर करने में काफी मदद मिली। लखनऊ के कुछ प्रतिभागी बेहतरीन उदाहरणों में शामिल हैं जिनमें नीट यूजी 2025 में मुक्तेश तनमय (एआईआर 36) उत्कर्ष झा (एआईआर 132) आरव प्रकाश सिंह (एआईआर 187) अद्रिका श्रीहर्ष (एआईआर 188) आदित्य मिश्रा (एआईआर 279) अद्विता (एआईआर 325) कनिष्का पटेल (एआईआर 344) शहवार आलम (एआईआर 360) निशांत दुबे (एआईआर 503) जेईई एडवांस्ड 2025 में वंश गुप्ता (एआईआर 289) नितिन चौधरी (एआईआर 446) प्रियांशु बंसल (एआईआर 753) तत्सत मिश्रा (एआईआर 775) उत्कृष्ट वेद (एआईआर 806) दिव्यांश सिंह (एआईआर 832) कुशल अग्रवाल (एआईआर 845) ऋषभ पटेल (एआईआर 925) है।