पटना: बिहार में कोरोना वायरस से 5वीं मौत की पुष्टि हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सासाराम में कोविड-19 से संक्रमित 70 साल एक मरीज की मौत हुई है। इससे मुंगेर जिला निवासी एक मरीज, वैशाली जिला निवासी एक मरीज, पूर्वी चंपारण जिला निवासी एक मरीज, सीतामढ़ी जिला निवासी कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज की मौत हो चुकी है।

बिहार के 38 जिलों में से अब तक 32 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक मुंगेर में 102, बक्सर में 56, रोहतास में 52, पटना में 47, नालंदा में 36, सिवान एवं कैमूर में 32-32, मधुबनी में 24, गोपालगंज एवं भोजपुर में 18-18, बेगूसराय एवं औरंगाबाद में 13-13, भागलपुर एवं पश्चिम चंपारण में 11-11, कटिहार में 10, पूर्वी चंपारण में नौ मामले सामने आए हैं।

वहीं सारण में आठ, गया एवं सीतामढी छह-छह, दरभंगा एवं अरवल में पांच-पांच, लखीसराय, नवादा एवं जहानाबाद में चार-चार, बांका, पूर्णिया एवं वैशाली में तीन-तीन, मधेपुरा, अररिया एवं शिवहर में दो-दो तथा शेखपुरा एवं समस्तीपुर में एक-एक मामले सामने आए हैं।