नई दिल्ली: कोरोना वायरस का संक्रमण तमिलनाडु में लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में गुरुवार को 580 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5409 हो गई है। गुरुवार को तमिलनाडु में कोरोना वायरस के कारण 2 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 37 हो गई।

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया, “आज तमिलनाडु में 580 कोविड-19 के पॉजिटिव मामले सामने आए और दो लोगों की इस महामारी से मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कुल कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 5409 हो गई, जिसमें 37 मौतें शामिल हैं। आज के मामलों की एक बड़ी संख्या कोआंबेडु बाजार (चेन्नई) से जुड़ी हुई है।”

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तमिलनाडु में अब तक 1547 लोग ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के 3822 एक्टिव केस मौजूद है।