नई दिल्ली। आईपीएल सीजन के खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गई है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे, टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलेगी। दोनों ही टीमें एक दूसरे खिलाफ अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान पिछले महीने ही किया जा चुका है, इस महीने कुछ चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर बदलाव किए गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी टेस्ट के लिए 17 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट टीम की कमान टिम पेन को दी है, इसके अलावा टीम में युवा खिलाड़ी विल पोवस्की और कैमरून ग्रीन को टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा सीन अबॉट को भी टीम में जगह दी गई है। बता दें कि सीन अबॉट की बाउंसर गेंद फिल ह्यूज को 2014 के मैच में लगी थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। सीन अबॉट के अलावा स्पिनर मिचेल स्वीपसन और ऑल राउंडर माइकल नेसर को भी टीम में जगह दी गई है। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने कुल 5 युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है, जोकि अपना पहला टेस्ट भारत के खिलाफ खेलेंगे।

वहीं भारतीय टीम की बात करें तो कप्तान विराट कोहली सिर्फ एक ही टेस्ट के लिए मौजूद रहेंगे इसके बाद वह वापस भारत लौट आएंगे क्योंकि वह पिता बनने वाले हैं। माना जा रहा है कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्या रहाणे टीम की कमान संभाल सकते हैं। हालांकि टेस्ट टीम में रोहित शर्मा भी टीम में वापसी करेंगे। लैंगर ने कहा कि रोहित शर्मा की टेस्ट टीम में वापसी इस बात का भरोसा देगी कि भारतीय टीम मजबूत होगी, हालांकि कोहली अलग तरह के खिलाड़ी हैं ,लिहाजा उनकी गैरमौजूदगी निसंदेह भारतीय टीम को प्रभावित करेगी। कोहली का ना होना टीम को बिल्कुल प्रभावित करेगा, उन्होंने पिछली बार हमे मात दी है, वो जबरदस्त टीम है। हम कोहली के होने या ना होने से आराम की स्थिति में नहीं जा सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम

टिम पेन (कप्तान), सीन अबॉट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, जॉस हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबूझंगे, नाथन लायन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिंसन, विल पोवास्की, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वीपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर।