नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोना के 74 लाख से ज्यादा मामले हो गए हैं जबकि 4 लाख से अधिक मौतें हो चुकी है| अब तक 7,458,921 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 419,020 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है।

अमेरिका में covid-19 मामले 20 लाख के पार
अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20 लाख के ऊपर पहुंच गए हैं। बुधवार को अमेरिका में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 2,000,464 हो गए। worldometers.info के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में अब तक कुल 115,130 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में अमरीका सबसे आगे हैं। जबकि दूसरे स्थान पर ब्राज़ील है जहां अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 775,184 से अधिक हैं। बता दें की अमेरिका प्रतिदिन लगभग 5 लाख टेस्ट कर रहा है।

दक्षिण कोरिया में फिर बढ़े कोरोना के मामले
दक्षिण कोरिया में बुधवार को संक्रमण के 50 नए केस सामने आए। इससे पहले बीते दो दिनों में संक्रमण के 40 से भी कम मामले आए थे। इनमें से कुछ मामले लोकल ट्रंसमिशन के भी है। दक्षिण कोरिया में संक्रमण के लगभग 12 हज़ार मामले हैं और अब तक यहां 276 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है।

फ्रांस में काम हुई मरने वालों की संख्या
फ्रांस में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं हालांकि राहत की बात यह है कि यहां मरने वालों की संख्या एक दिन पहले हुई मौतों की तुलना में एक-तिहाई ही है। इस समय फ्रांस में संक्रमण के एक लाख 92 हज़ार से अधिक मामले हैं और मरने वालों की संख्या 29 हज़ार से ज्यादा है।