श्रेणियाँ: खेल

समर सीरीज में दिखेगा टेनिस का शानदार नजारा

सात को एमेच्योर वीमेंस टेनिस लीग से होगी शुरूआत

लखनऊ। नवाबों का शहर लखनऊ इस गर्मी में एक अलग तरीके के टेनिस के रोमांच से रूबरू होगा। एसडीएस टेनिस अकादमी व एसोसिएशन ऑफ टेनिस इंथयूसिस्ट (एटीई) के तत्वावधान में लामार्टीनियर टेनिस फैकल्टी पर सात से 15 मई तक होने वाले इस समर टेनिस सीरीज में तीन टूर्नामेंटों का आयोजन होगा।

लामार्टीनियर टेनिस फैकल्टी के मुख्य कोच प्रतीक त्यागी के अनुसार इस सीरीज के सात मई को होने वाले पहले टूर्नामेेंट एमेच्योर वीमेंस टेनिस लीग (एडब्लूटीएल) में पांच टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें नोएडा की एक टीम के साथ लखनऊ की चार टीमें भी होंगी जो लीग आधार पर होने वाले इस टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगी। 

इसमें प्रत्येक टीम में माताओं व कामकाजी महिलाओं का प्रतिनिधत्व करने वाली अधिकतम छह खिलाड़ी होंगी तथा जो टीम सबसे ज्यादा जीत दर्ज करेंगी वह विजेता होगी। एडब्लूटीएल की प्रतिभागी टीमों में मेटालिका टेनिस क्लब, ड्यूस बैग टेनिस क्लब, सुपर वीमेन टेनिस क्लब, इंडियन एविएटर्स टेनिस क्लब, ग्लोरी टेनिस क्लब और नोएडा गट्स की टीमें भाग लेंगी। 

लखनऊ मेन्स टेनिस लीग 10 से 14 मई तक

उन्होंने बताया कि इसके बाद 10 से 14 मई तक लखनऊ मेन्स टेनिस लीग (एलएमटीएल) होगी जिसमें छह टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों में 32 साल से अधिक उम्र के अधिकतम चार खिलाड़ी शामिल होंगे। एलएमटीएल में हिस्सा लेने के लिए रेंजर्स टेनिस क्लब, मावरिक्स टेनिस क्लब, मार्शल टेनिस क्लब, वॉरियर्स टेनिस क्लब, एस टेनिस क्लब तथा टेनिस टाइगर्स की टीमों ने पुष्टि कर दी है। इस लीग में लखनऊ के कई पूर्व दिग्गज टेनिस खिलाड़ी भी अपनी यादें ताजा करते नजर आएंगे। 

20 मई से होगी प्रो टेनिस लीग

वहीं सीरीज का समापन प्रो टेनिस लीग के साथ होगा जो 20 से 25 मई तक आयोजित होगी। इसमें आठ से 18 साल तक की उम्र के कई उभरते हुए शटलर दिखायी देंगे। इस प्रो टेनिस लीग में कईं आइटा रैंकिंग खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 

प्रतीक त्यागी ने बताया कि हम लखनऊ के लोगों में टेनिस के प्रति और रूचि जगाना चाहते हैं। इसके लिए हमने युवाओं के लिए होने वाले टूर्नामेंट के नियमों में बदलाव भी किया है। इसके अंतर्गत रैंकिंग खिलाड़ी की भिड़त रैंकिंग खिलाड़ी से होगी। वहीं नए खिलाड़ी का सामना नए खिलाड़ी से होगा।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024