हिम्मत है तो सोनिया को गिरफ्तार करो
केजरीवाल की मोदी सरकार को चुनौती
नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड पर छिड़ी महाभारत में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी एंट्री हो गई है। इस महासंग्राम में पहले केजरीवाल ने ट्विटर के दरवाजे से एंट्री ली। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में मोदी सरकार को चुनौती देते हए कहा कि अगर सरकार में हिम्मत है तो वो सोनिया गांधी को गिरफ्तार करके दिखाए। केजरीवाल ने कहा कि अगर सोनिया की जगह उनका नाम होता तो मोदी सरकार अब तक उन्हें जेल भेज चुकी होती लेकिन गांधी परिवार के किसी सदस्य पर मोदी सरकार कार्यवाही नहीं करती क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस आपस में मिले हुए हैं।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि अगर बीजेपी में हिम्मत है तो वो सोनिया गांधी और इटली की अदालत के आदेश में जिन जिन नेताओ के नाम हैं उन्हें गिरफ्तार करके दिखाए। इसके बाद एक दूसरे ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा कि बीजेपी ऐसा नहीं करेगी क्योंकि बीजेपी की नीयत खराब है और अगले 5 साल तक ये दोनों पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ सिर्फ बयानबाजी ही करते रहेंगे क्योंकि इन दोनों के बीच बहुत गहरा रिश्ता है।








